नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तीन दिनों की यात्रा पर रवाना हुए और पहले पड़ाव जॉर्डन पहुंचे। जॉर्डन पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हवाईअड्डे से लेकर होटल तक जबरदस्त स्वागत हुआ। जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने भी मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने वहां भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात भी की। इस दौरान कलाकारों ने मोदी के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के निमंत्रण पर वहां गए है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्दुल्ला के दोपक्षीय बातचीत भी करेंगे। मोदी सात साल बाद जॉर्डन पहुंचे हैं। इससे पहले वे 2018 में एक ट्रांजिट विजिट के दौरान जॉर्डन में रुके थे। उस समय भी किंग अब्दुल्ला उनसे मिले थे।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा में कई व्यापारिक समझौते होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि भारत और जॉर्डन ने 1950 में राजनयिक संबंध स्थापित किए थे, जिसके 2025 में 75 साल पूरे हो गए हैं। भारत, जॉर्डन का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है। दोनों देशों के बीच 2023-24 में 26 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार हुआ। दोनों देशों ने दोपक्षीय व्यापार को बढ़ा कर पांच अरब डॉलर यानी 45,275 करोड़ करने का लक्ष्य रखा है।


