संसद में अडाणी मामले को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। मांग है कि देश में भी गौतम अदानी के खिलाफ जांच की जाए। आज गौतम अदानी को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर ताजा हमला बोला है। राहुल ने कहा कि गौतम अदाणी (Gautam Adani) को जेल में होना चाहिए। इतना ही नहीं राहुल ने ये भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार गौतम अदानी (Gautam Adani) को बचाने का काम कर रही है।
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
राहुल ने लोकसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि जाहिर है, अडानी उन पर लगे आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जैसा कि हम कह रहे हैं। सैकड़ों लोगों को मामूली आरोपों के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है। अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप लगाया गया है। उन्हें जेल में होना चाहिए लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है।
also read: Maharashtra CM का एलान जल्द, कुछ देर बाद एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोपों का सामना कर रहे गौतम अदानी को लेकर देश में सियासी उबाल है। सड़क से लेकर संसद तक अदानी मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर लगतार हमला कर रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष, सरकार को संसद में घेर रही है। देश में गौतम अदाणी के खिलाफ जांच की मांग की जा रही है।
अडाणी मामले में विपक्ष के सुर एक हैं। मोदी सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो अदाणी को बचाने की कोशिश कर रही है। जहां एक तरफ कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष अडाणी मामले में सरकार के खिलाफ चक्रव्यूह तैयार कर रहा है, तो वहीं बीजेपी भी अपने तरकश से तीर छोड़ते हुए हमलों का जवाब देते आ रही है।
also read: न्याय का मान न्यायालय ही सुनिश्चित करेगा: अखिलेश यादव
Image Source: Deccan Herald


