इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने वहां भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से मरे लोगों के परिजनों से मुलाकात की और राज्य सरकार पर जम कर हमला किया। राहुल गांधी ने दूषित पानी से प्रभावित हुए परिवारों से मिलने के लिए पहले बॉम्बे हॉस्पिटल गए थे। वहां उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उसके बाद वे भागीरथपुरा गए।
राहुल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी है। पीने का पानी नहीं है। परिवार पानी पीने के बाद बीमार हुए। यानी इंदौर में साफ पानी नहीं मिल सकता है। ये है अर्बन मॉडल’। उन्होंने कहा, ‘सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। किसी को ये राजनीति लगे तो लगे, लेकिन लोगों को साफ पानी मिलना चाहिए’। राहुल ने भागीरथपुरा में दूषित पानी से जान गंवाने वाली गीता बाई और जीवनलाल के परिवार से मिले। दोनों परिवारों को उन्होंने चेक दिया।
बाद में राहुल गांधी संस्कार गार्डन पहुंचे, जहां उन्होंने दूसरे प्रभावितों से मुलाकात की। सभी को राहुल ने एक-एक लाख रुपए के चेक दिए और मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 50-50 हजार रुपए के चेक दिए। इस दौरान राहुल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अजय सिंह भी रहे। गौरतलब है कि, इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 20 से ज्यादा मौतें हुई हैं।
इस तरह की घटना पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘ये सिर्फ इंदौर में नहीं है। अलग–अलग शहरों में यही हो रहा है। सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। सरकार में कोई तो जिम्मेदार होगा, जिसने यहां ये काम करवाया है। कोई तो जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। लोगों ने जो इलाज कराया है, मौतें हुई हैं उसके लिए सरकार को मुआवजा तो देना चाहिए’।


