नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए पंजाब को केंद्र सरकार की ओर से दिए गए राहत पैकेज पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने सोमवार को 10 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पिछले हफ्ते की अपनी पंजाब यात्रा के बारे में कुछ बातें बताईं हैं और वहां के हालात दिखाए हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और राज्य को 16 सौ करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने की घोषणा की थी। इसके बाद राहुल भी पंजाब के हालात देखने गए थे।
पंजाब की स्थिति देख कर लौटने के एक हफ्ते बाद राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से घोषित प्रारंभिक राहत पैकेज पर सवाल उठाया। उन्होंने इसे पंजाब के लोगों के साथ अन्याय बताया है। राहुल ने प्रधानमंत्री से एक बड़ा राहत पैकेज जारी करने की अपील की है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक 10 मिनट का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लोगों से हुई उनकी बातचीत शामिल है।
गौरतलब है कि पिछले सोमवार यानी 15 सितंबर को राहुल गांधी पंजाब के दौरे पर गए थे। उस यात्रा में उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया था और उसे वीडियो के जरिए बताया है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है, ‘पंजाब को बाढ़ की वजह से लगभग 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री की ओर से घोषित 16 सौ करोड़ का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है’।
राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, ‘लाखों घर उजड़ गए, चार लाख एकड़ से ज्यादा की फसल बरबाद हो गई और बड़ी संख्या में जानवर बह गए हैं। फिर भी पंजाब के लोगों ने अद्भुत हिम्मत और जज्बा दिखाया है’। राहुल गांधी ने पंजाब के लोगों की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक बार फिर पंजाब को खड़ा करेंगे, उन्हें बस सहारे और मजबूती की जरूरत है। मैं प्रधानमंत्री से फिर से आग्रह करता हूं कि तुरंत एक व्यापक राहत पैकेज जारी करें’।