nayaindia China Successfully Launches 41 Remote Sensing Satellites चीन ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया रिमोट सेसिंग 41 उपग्रह

चीन ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया रिमोट सेसिंग 41 उपग्रह

Remote Sensing Satellite :- चीन ने दक्षिण चीन के हाएनान प्रांत में स्थित वनछांग अंतरिक्ष उड्डयन प्रक्षेपण केंद्र में 15 दिसंबर की रात 9 बजकर 41 मिनट पर लॉन्ग मार्च नंबर 5 रिमोट 6 वाहक रॉकेट से रिमोट सेसिंग 41 उपग्रह लॉन्च किया। उपग्रह सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में पहुंचाया गया और प्रक्षेपण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रिमोट सेसिंग 41 उपग्रह हाई ऑर्बिट ऑप्टिकल रिमोट सेसिंग उपग्रह है।

इसका मुख्य प्रयोग भू-सर्वेक्षण, कृषि, पर्यावरण सुधार, मौसम पूर्वानुमान और आपदा न्यूनीकरण में किया जाता है। यह राष्ट्रीय आर्थिक निर्माण के लिए सूचना सेवा प्रदान कर सकता है। यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट की 502वीं उड़ान भी है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें