मुंबई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारत के आधार सिस्टम की तारीफ की। असल में वे ब्रिटेन में इस तरह की पहचान का एक सिस्टम बनाना चाहते हैं। तभी बुधवार को मुंबई पहुंच कर सबसे पहले इंफोसिस कंपनी के को फाउंडर नंदन नीलेकणि से मुलाकात की। गौरतलब है कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के समय आधार कार्यक्रम शुरू करने में नंदन नीलेकणि की सबसे अहम भूमिका रही थी।
बहरहाल, स्टार्मर ने कहा कि भारत का आधार प्रोग्राम बहुत सफल है और वे इससे सीखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल आईडी से लोगों का काम आसान होगा। बच्चों का स्कूल में दाखिल करने या सरकारी सुविधाओं के लिए बार बार कागज ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिछले महीने स्टार्मर ने कहा था कि ब्रिटेन में नौकरी के लिए डिजिटल आईडी जरूरी होगी। इससे गैरकानूनी लोग अवैध काम नहीं कर पाएंगे। साथ ही, अस्पताल, बच्चों की देखभाल और दूसरी सुविधाएं लेना आसान होगा। गौरतलब है कि ब्रिटेन में लोग पहचान पत्र को अपनी निजता का हनन मानते रहे हैं। लेकिन अब इसकी जरुरत महसूस की जा रही है।