nayaindia Lok Sabha Not Function For Second Consecutive Day To Uproar हंगामे के कारण लगातार दूसरे दिन नहीं चली लोकसभा

हंगामे के कारण लगातार दूसरे दिन नहीं चली लोकसभा

Lok Sabha Uproar :- लोकसभा में विपक्षी दलों ने संसद में सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर आज भी जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन भी बाधित रही। पीठासीन अधिकारी डॉ किरीट सोलंकी ने भोजनावकाश के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी सदस्यों ने पहले की तरह हंगामा शुरू कर दिया जिसे देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सुबह 11 बजे भी जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ विपक्षी दलों के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए आसन के सामने आकर हंगामा करने लगे जिसे देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि संसद की दर्शक दीर्घा से तीन दिन पहले दो दर्शकों ने सदन में कूदकर रंगीन धुंआ सदन में छोड़ा जिन्हें सदस्यों ने पकड़ कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया था। विपक्षी दल इसे संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक बताकर लगातार हंगामा कर रहै हैं। हंगामा करने के कारण विपक्ष के 14 सदस्यों को शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित किया गया है। विपक्षी दलों का कहना है कि भाजपा के जिस सांसद की मदद से उपद्रवी संसद में पहुंचे उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछने के कारण विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है जो अनुचित है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें