मुंबई। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में भारी गिरावट के एक दिन बाद मंगलवार को बाजार में तेजी लौटी। हालांकि सोमवार की गिरावट की भरपाई नहीं हुई लेकिन बीएसई और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए। मंगलवार, आठ अप्रैल को बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 1,135 अंक याना 1.55 फीसदी बढ़कर 74,273 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 374 अंक या 1.69 फीसदी की तेजी रही, यह 22,535 के स्तर पर बंद हुआ है।
मंगलवार को कारोबार में मीडिया, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 4.72 फीसदी बढ़ा। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स करीब ढाई फीसदी बढ़े। इसका कारण यह रहा कि सुबह ही एशियाई बाजारों में तेजी दिखाई दे गई। जापान का निक्केई इंडेक्स करीब छह फीसदी बढ़ कर बंद हुआ। वहीं हॉन्गकॉन्ग के इंडेक्स में 1.51 फीसदी की तेजी रही। यह भी कहा जा रहा है कि कई देशों की ओर से टैरिफ को लेकर अमेरिका से बातचीत शुरू करने की पहल करने से भी कारोबार युद्ध छिड़ने की आशंका कम हुई है और इसका असर बाजार पर पड़ा। गौरतलब है सोमवार, सात अप्रैल को शेयर बाजार में एक साल की दूसरी बड़ी गिरावट हुई। सूचकांक 2,226 अंक यानी 2.95 फीसदी गिर कर 73,137 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 742 अंक यानी 3.24 फीसदी की गिरावट रही।