Uttarakhand News :- उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सत्र आज बुधवार को सत्र का दूसरा दिन है। विधानसभा में शाम के समय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि, आज भोजन अवकाश के बाद 4 बजे अनुपूरक बजट सदन में लाया जाएगा। इस अनुपूरक बजट को आज पास करवा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस बार सरकार तकरीबन 11,000 करोड़ के आस पास का अनुपूरक बजट सदन में पेश कर सकती है।
सदन में अनुपूरक बजट के साथ करीब 12 संशोधन विधेयक भी लाया जाएगा। इन विधेयको को भी आज पास कराने की पूरी कोशिश की जायेगी। आपको बता दें कि इस बार का विधानसभा सत्र 5 सितंबर से 8 सितंबर यानी महज सिर्फ 4 दिन का आयोजित किया गया है। इस दौरान विपक्ष को भी सवाल उठाने का मौका मिलेगा। (आईएएनएस)