नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया है। तीन मार्च को होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम बदल दिया गया है। सीबीएसई की ओर से बताया गया है कि 10वीं की जो परीक्षा तीन मार्च को होनी थी, वो अब 11 मार्च को होगी। इसी तरह 12वीं की जो परीक्षा तीन मार्च को होनी थी, वो अब 10 मार्च को होगी।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि और किसी परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से 12वीं और 10वीं के बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि होली की वजह से तीन मार्च की परीक्षा का कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया है।
Tags :Board Exam CBSE


