हैदराबाद। भारत ने समुद्री सुरक्षा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आईएनएस अरिघात से के-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और इसकी रेंज साढ़े तीन हजार किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम के पास मंगलवार को यह परीक्षण किया गया, जिसकी जानकारी गुरुवार को सामने आई है।
इस परीक्षण के बाद भारत जमीन, हवा के साथ साथ अब समुद्र से भी परमाणु हथियार लॉन्च कर सकेगा। यह मिसाइल दो टन तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। गौरतलब है कि के सीरीज की मिसाइलों में “के” अक्षर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में रखा गया है। इनकी भारत के मिसाइल कार्यक्रम में अहम भूमिका रही है। बहरहाल, के-4 मिसाइल, जमीन से लॉन्च होने वाली अग्नि सीरीज पर आधारित एक एडवांस सिस्टम मिसाइल है। इसे पनडुब्बी से लॉन्च के लिए बनाया गया है।


