नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की शिकायत चुनाव आयोग से की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान के एक मंदिर में दर्शन को लेकर प्रियंका के बार बार दिए जा रहे बयानों की शिकायत भाजपा नेताओं ने आयोग से की है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ साथ शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने चुनाव आयोग के पास जाकर एक ज्ञापन दिया। भाजपा ने प्रियंका पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार की घोषणाओं को खोखला बताया और कहा कि कांग्रेस सरकारों गारंटियों व घोषणाओं को जमीन पर उतार रही हैं। प्रियंका लगातार खाली लिफाफा वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री को निशाना बना रही है। उनका दावा है कि मंदिर में प्रधानमंत्री की ओर से लिफाफे में दिए 21 रुपए की तरह ही उनके वादे भी खोखले हैं।
दरअसल, भीलवाड़ा के मालासेरी में दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण मंदिर गए थे और दर्शन के बाद उन्होंने दान पात्र में नोट डाले थे, लेकिन मंदिर के पुजारी द्वारा एक वीडियो में दावा किया था कि प्रधानमंत्री ने दान पात्र में एक लिफाफा डाला था और जब नौ महीने बाद दान पात्र खोला गया तो लिफाफे में 21 रुपए निकले थे। इसको लेकर प्रियंका लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमला कर रही हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को झुंझुनू के दौरे पर पहुंची थीं और भी उन्होंने इस मुद्दे पर मोदी को घेरा। झुंझुनू जिले में एक चुनावी सभा के संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि केंद्र की सिर्फ खोखली घोषणाएं हैं, खाली लिफाफे हैं। उन्होंने कहा- ये जो भी घोषणा करते हैं उन्हें जमीन पर नहीं उतारते हैं। इसके विपरीत, आज कांग्रेस की सारी सरकारें, जितनी भी गारंटी दी हैं या जितनी भी घोषणाएं की हैं, उन्हें जमीन पर उतार रही हैं।