अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने याद किया कि राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने कैसे इस सम्मेलन की शुरुआत की थी और कैसे इसने 20साल का सफर पूरा किया है। मोदी ने इस मौके पर गुजरात को बदनाम करने की साजिश रचे जाने का मुद्दा एक बार फिर उठाया। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत गुजरात को पूरी दुनिया में बदनाम करने का प्रयास किया गया था।
अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बुधवार को हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वह इतना विशाल वट-वृक्ष बन गया है। बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है। यह बॉन्ड मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे वे उस समय भी घटनाओं का अपने तरीके से आकलन करने में जुटे हुए थे। कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे। दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई। कहा गया गुजरात कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा। उस संकट में मैंने संकल्प लिया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हो गुजरात को इससे बाहर निकालकर रहूंगा।