nayaindia Rahul Gandhi PM Modi मोदी के साथ सेल्फी पर राहुल का निशाना

मोदी के साथ सेल्फी पर राहुल का निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कटआउट लग कर सेल्फी स्टैंड बनाए जाने की खबरों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने एक बार फिर महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है और साथ ही रेल किराए में बढ़ोतरी, बुजुर्गों को मिलने वाली छूट समाप्त करने और महंगे रसोई गैस सिलेंडर को लेकर भी मोदी पर हमला किया। राहुल ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर रेल किराए और रसोई गैस की कीमत को लेकर सरकार के ऊपर तंज किया।

राहुल ने कहा कि भारतीय रेल ने हर वर्ग का किराया बढ़ा दिया है। किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को भी खत्म कर दिया है। प्लेटफॉर्म टिकट के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जनता की मेहनत की कमाई से निचोड़ा जा रहा यह पैसा क्या ‘सेल्फी स्टैंड’ बनाने के लिए था? भारत की जनता को क्या चाहिए? सस्ता गैस सिलेंडर और सुलभ रेल यात्रा? या फिर शहंशाह के बुत के साथ तस्वीर? गौरतलब है कि स्टेशनों पर मोदी के कटआउट लगा कर सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। ऐसे हर सेल्फी प्वाइंट पर साढ़े छह लाख रुपए खर्च होने की खबर है।

बहरहाल, राहुल गांधी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें काफी संख्या में यात्री जमीन पर लेटे हुए हैं और उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ उज्ज्वला योजना का विज्ञापन लगा हुआ है। इससे पहले कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में 28 दिसंबर को नागपुर रैली में भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर हमला किय था और कहा था- ‘इंडिया’ और एनडीए में विचारधारा की लड़ाई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें