nayaindia Tejasvi Yadav खत्म हो जाएगी जदयू: तेजस्वी

खत्म हो जाएगी जदयू: तेजस्वी

पटना। लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर भाजपा के साथ सरकार बनाने के नीतीश कुमार के फैसले के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके ऊपर तीखा हमला किया। उन्होंने दावा किया कि इसी साल यानी 2024 में ही नीतीश कुमार की पार्टी समाप्त हो जाएगी। तेजस्वी ने नीतीश को लेकर कोई निजी टिप्पणी नहीं की। लेकिन उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने ट्विट करके नीतीश कुमार को गिरगिट कहा। गौरतलब है कि नीतीश कुमार के सहयोग से तेजस्वी यादव अगस्त 2022 में दूसरी बार बिहार के उप मुख्यमंत्री बने थे।

राजद और कांग्रेस गठबंधन से नीतीश के अलग होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है… मैं जो कहता हूं वह करता हूं। आप लिखकर ले लीजिए जेडीयू पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी। गौरतलब है कि शनिवार को राजद विधायकों की बैठक हुई थी, जिसमें लालू प्रसाद ने दावा किया था कि वे दो दिन में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। उनकी पार्टी विश्वास मत प्रस्ताव पर उलटफेर का दावा कर रही है क्योंकि राजद गठबंधन के पास अब भी 115 विधायकों का समर्थन है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 128 का है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें