ईडी के छापे पर तेजस्वी ने दिया जवाब
पटना। राजद नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने और अपनी बहनों के यहां हुई ईडी की छापेमारी को लेकर सोमवार को जवाब दिया। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और यह आरोप भी लगाया कि इसके पीछे केंद्रीय गृह मंत्री का हाथ है। उन्होंने दावा किया कि ईडी की जांच आधे घंटे में पूरी हो गई थी लेकिन सारे अधिकारी इस इंतजार में बैठे रहे कि ऊपर से आदेश आए तो वे घर से निकलें। तेजस्वी ने छापे में बरामदगी को लेकर ईडी के बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा- ये...