ब्रासीलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया के अल्वोराडा पैलेस में राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा के साथ दोपक्षीय वार्ता की। इस वार्ता में कई मसलों पर सहमति बनी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के अल्वोराडा पैलेस पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उसके बाद उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पीएम मोदी का स्वागत भारतीय शास्त्रीय भजन से किया गया।
गौरतलब है कि पांच देशों की यात्रा के चौथे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो पहुंचे थे, जहां उन्होंने ब्रिक्स की बैठक में हिस्सा लिया। उसके बाद वे ब्राजील की राजकीय यात्रा पर मंगलवार की सुबह ब्रासीलिया पहुंचे। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सैन्य सम्मान और प्रतिनिधियों के परिचय के साथ, दोनों नेताओं के बीच सीमित प्रारूप में बैठक हुई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। और कई विषयों पर सहमति बनी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में अल्वोराडा पैलेस में राजकीय भोज दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले तीन बार ब्राजील का दौरा कर चुके हैं, पहली बार जुलाई 2014 में, उसके बाद 2019 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए और पिछले साल नवंबर में रियो डी जेनेरियो में जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए। दोपक्षीय वार्ता से पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यह राजकीय यात्रा भारत और ब्राजील की साझेदारी के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी। उसने कहा कि व्यापार और निवेश, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, खनन और महत्वपूर्ण खनिज, रक्षा और सुरक्षा, कृषि और पशुधन, स्वास्थ्य सेवा और पारंपरिक चिकित्सा, पर्यटन, अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, डीपीआई, और सामान्य रूप से खेल और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा से पहले कहा, ‘मैं दोपक्षीय राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया जाऊंगा, जो लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। यह यात्रा ब्राजील के साथ हमारी घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करने और मेरे मित्र, राष्ट्रपति महामहिम लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा के साथ मिलकर वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर काम करने का अवसर प्रदान करेगी’।