नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे पर संसद की लोक लेखा समिति यानी पीएसी ने एयर इंडिया से जवाब तलब किया। एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को पीएसी के सामने पेश हुए और अपना पक्ष रखा। इस दौरान एयर इंडिया ने एक रिपोर्ट पीएसी को दी, जिसमें कहा गया कि ड्रीमलाइनर विमान दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षित विमानों से एक हैं। दुनिया भर में इसके 11 सौ विमान उड़ रहे हैं। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली पीएसी के सदस्यों ने हादसे की जांच रिपोर्ट के बारे में भी पूछताछ की। इसके अलावा पहलगाम हादसे के बाद श्रीनगर की उड़ानों का किराया बढ़ाए जाने पर भी जवाब तलब किया।
इस बीच मंगलवार को अहमदाबाद विमान हादसे की जांच कर रहे विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो यानी एएआईबी ने नागरिक विमानन मंत्रालय को अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंपी। एएआईबी अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के साथ मिल कर काम कर रहा है। गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान एआई 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत के ऊपर गिर गई थी। इसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे। सिर्फ एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा है। बताया गया है कि अंतिम जांच रिपोर्ट तीन महीने में आएगी। अभी ब्लैक बॉक्स के डाटा का विश्लेषण चल रहा है।
उधर संसद की लोक लेखा समिति में शामिल सांसदों ने एयर इंडिया की सुरक्षा प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों से जवाब मांगा। इस बैठक में नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए। इसके साथ ही हाल के दिनों में सुरक्षा में लापरवाही को लेकर भी चिंता जताई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हवाई किराया महंगा होने पर भी कमेटी के सदस्यों ने सवाल उठाया। पीएसी के सदस्यों ने अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के लिए बनाई कमेटी के सदस्यों के चयन के आधार की भी जानकारी मांगी।
पीएसी के साथ बैठक में एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ विल्सन कैंपबेल, नागरिक विमानन मंत्रालय के अधिकारी, नागरिक विमानन महानिदेशालय के प्रतिनिधि, एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में एयर इंडिया के अलावा इंडिगो, अकासा एयर सहित दूसरी विमानन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।