नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। इस बार उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चैटजीपीटी आदि से भारत को होने वाले लाभ का मुद्दा उठाया और कहा कि इन पर अमेरिका का पैसा खर्च हो रहा है लेकिन फायदा भारत उठा रहा है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए नवारो ने कहा कि यह समझ से परे है कि अमेरिकी क्यों भारत में एआई के लिए भुगतान कर रहे हैं। अमेरिकी करदाताओं का पैसा उन एआई सेवाओं के लिए क्यों जा रहा है, जो दूसरे देशों को फायदा पहुंचा रही हैं।
एक सवाल के जवाब में नवारो ने कहा, चैटजीपीटी अमेरिका की धरती पर अमेरिकी बिजली का इस्तेमाल करके भारत और चीन में चैटजीपीटी के बड़े उपयोक्ताओं को सेवा दे रहा है, फिर इसका खर्च अमेरिकियों के टैक्स से क्यों आए? आखिर हम इसका समर्थन कैसे कर सकते हैं’? पीटर नवारे ने पिछले कुछ समय में कई बार यह बात कही है कि अमेरिकी एआई का फायदा भारत और चीन को नहीं मिलना चाहिए।
ध्यान रहे नवारो ने पिछले साल राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से टैरिफ वॉर शुरू किए जाने के बाद भी कई बार भारत विरोधी बयान दिए हैं। उन्होंने रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर भारत के खिलाफ काफी की वार्ता को लेकर कहा था कि भारत की व्यापारिक नीतियां बेहद खराब हैं। भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है। उन्होंने कहा था, ‘भारत हमें ढेर सारी चीजे निर्यात करता है और हमें वह सामान बेचने नहीं देता है। इस असंतुलन से एक तरफ अमेरिकी कामगारों को नुकसान होता है’।


