nayaindia Earthquake Of 2.8 Magnitude Occurred In Uttarkashi उत्तरकाशी में आया 2.8 तीव्रता का भूकंप

उत्तरकाशी में आया 2.8 तीव्रता का भूकंप

Earthquake :- उत्तरकाशी में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह जब लोग अपने घरों में काम कर रहे थे, तभी उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए जिसके बाद लोग डर के कारण अपने अपने घरों से बाहर आ गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। 

आपको बता दें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भूकंप के जोन 5 में आता है। यहां कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड का अधिकतर क्षेत्र भूकंप के जोन 4 और 5 में आता है जो बेहद संवेदनशील है। और उत्तराखंड में भविष्य में कभी भी कोई बड़ा भूकंप आ सकता है। इसका भी अंदेशा वैज्ञानिक कई बार जता चुके हैं। (आईएएनएस) 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें