nayaindia Afghanistan Storm अफगानिस्तान में तूफान, बाढ़ से 50 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में तूफान, बाढ़ से 50 लोगों की मौत

50 People Died To Storm And Flood In Afghanistan

काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में आए तूफान (Storm) और बाढ़ से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Disaster Management Authority) के प्रांतीय निदेशक हेदायतुल्ला हमदर्द ने कहा तूफान और बाढ़ ने गोजरगाह-ए-नूर, जेलगाह, नाहरीन, बगलान-ए-मरकज़ी और बरका जिलों के साथ-साथ पुल-ए-खुमरी की प्रांतीय राजधानी को प्रभावित किया। Afghanistan Storm

तूफान और बाढ़ ने तखर, बदख्शां तथा समांगन समेत अन्य उत्तरी प्रांतों के अधिकांश हिस्सों को भी प्रभावित किया, जिससे लोग हताहत हुए और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। अफगानिस्तान में पिछले महीने से भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ आ रही है। इससे पहले देशभर में 80 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:

अर्जुन कपूर ने ‘इश्कजादे’ की 12वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया

गाजा युद्धविराम समझौते पर बातचीत विफल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें