तेल अवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया है कि एक लाख लोगों ने गाजा सिटी को छोड़ दिया है। उन्होंने यरुशलम में हुई बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि हमास लोगों को रोकने की कोशिश कर रहा है ताकि उन्हें मानव ढाल की तरह इस्तेमाल किया जा सके। इजराइली पीएम के मुताबिक हमास ने महिलाओं और बच्चों को भी गोली मारकर रोकने की कोशिश की है। गौरतलब है कि इजराइल ने गाजा खाली करा कर उस पर कब्जे की योजना बनाई है, जिसे कैबिनेट की बैठक में मंजूर कर लिया गया है।
इसके लिए इजराइली सेना, आईडीएफ ने शनिवार को आसमान से पर्चे गिरा कर लोगों से शहर खाली करने को कहा था। आईडीएफ गाजा सिटी में बड़े सैन्य अभियान की तैयारी कर रही है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि गाजा सिटी में अब भी करीब 10 लाख फिलस्तीनी मौजूद हैं। आईडीएफ ने गाजा सिटी को हमास का गढ़ और युद्ध क्षेत्र घोषित किया है। सेना अब शहर के अंदरूनी इलाकों की ओर बढ़ रही है। इसके चलते उसने लोगों को उनसे दक्षिणी गाजा के मानवीय शिविरों में जाने की हिदायत दी है।
इस बीच यह भी खबर है कि फिलस्तीन को मान्यता देने की कुछ देशों की घोषणा की इजराइल ने आलोचना की है। गौरतलब है कि फ्रांस ने फिलस्तीन को मान्यता देने की बात कही थी। इजराइल ने इसे लेकर कहा है कि अगर किसी देश ने ऐसा किया तो इसे एकतरफा कार्रवाई माना जाएगा।