नई दिल्ली। बांग्लादेश मेँ भले शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हो गया है और वे निर्वासित हैं लेकिन बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने हर साल हरिभंगा आम भेजने की परंपरा कायम रखी है। उन्होंने एक हजार किलो आम भारत भेजे हैं। ये आम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के राजनयिकों और दूसरे अधिकारियों को उपहार में दिए जाएंगे। हर साल आम भेजने को मैंगो डिप्लोमेसी कहा जाता है।
इसके तहत बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने केंद्र सरकार के साथ साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को भी हरिभंगा आम भेजे हैं। बांग्लादेश में हरिभंगा काफी उम्दा आम माना जाता है। बांग्लादेश के अखबार ‘डेली सन’ के मुताबिक बांग्लादेश उच्चायोग के एक अधिकारी ने बताया कि ये आम सद्भावना के प्रतीक के तौर पर भेजे गए हैं और सोमवार को नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं।


