

/
RSS Feed
नमस्कार, मैं हरिशंकर व्यास, दिवंगत मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि को लेकर देश में जिसतरह की घटिया राजनीति हुई उसने सबको शर्मसार किया और इसका जिक्र हमें एक बार फिर इसलिए करना पड़ रहा है कि क्योंकि अभी अमेरिका में भी एक पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की अंत्येष्टि हुई। लेकिन इस दौरान अमेरिकी राजनीति ने ऐसी मिसाल पेश और वो पहले से भी ऐसा ही करते रहे जिसे देखकर विकसित और विकासशील देशों के सोच-विचार और सियासी संस्कृति का अंतर साफ-साफ नजर आ जाता है। इसलिए कॉलम अपन तो कहेंगे में इस बार मेरे विचार का शीर्षक है