nayaindia Bharat jodo yatra controversies विवादों के कारण यात्रा की चर्चा
रियल पालिटिक्स

विवादों के कारण यात्रा की चर्चा

ByNI Political,
Share

कांग्रेस की भारत जोड़ो चार महीने चल कर और नौ राज्यों को पार कर दिल्ली पहुंची और नौ दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को फिर शुरू हुई। पूरे चार महीने नौ राज्यों में जितने विवाद नहीं हुए या जितनी चर्चा नहीं हुई उतनी दूसरे चरण की यात्रा से पहले हो गई है। विपक्षी पार्टियो से तालमेल, विपक्षी पार्टियों को न्योता, कोरोना के कारण यात्रा रोके जाने की चर्चा और पंजाब में खालिस्तान समर्थकों द्वारा धमकी जैसी बातों से यात्रा की खूब चर्चा हुई है। दिल्ली से निकल कर उत्तर प्रदेश पहुंचने के बीच विपक्ष का कोई नेता राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं हुआ। लेकिन न्योता सभी पार्टियों को दिया गया।

इसी तरह यात्रा दिल्ली पहुंची तो कोरोना का हल्ला मच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से पहले ही राहुल गांधी को चिट्ठी लिख कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया, जबकि उस चिट्ठी के 10 दिन बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने अभी कोई प्रोटोकॉल लागू नहीं किया है। उत्तर प्रदेश से होकर यात्रा हरियाणा के रास्ते पंजाब पहुंचेगी। वहां पहले खालिस्तान समर्थकों ने राहुल की यात्रा का विरोध शुरू कर दिया है और उनको पंजाब आने पर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। उधर कश्मीर में पहले ही आतंकवादी संगठनों के वारदातें तेज हो गई हैं। नए साल के पहले दो दिन में ही पांच लोगों की हत्या हो चुकी है। पंजाब और कश्मीर की घटनाओं की वजह से बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इससे पहले सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का अलग विवाद हुआ था। कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी तो सीआरपीएफ ने बताया कि राहुल ने खुद 113 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है। इन विवादों की वजह से यात्रा की खूब चर्चा हो रही है।

1 comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें