nayaindia Modi government celebration मोदी सरकार के नौ साल के जश्न की तैयारी
सर्वजन पेंशन योजना
राजरंग

मोदी सरकार के नौ साल के जश्न की तैयारी

ByNI Political,
Share

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने जा रहे हैं। 30 मई को सरकार के नौ साल पूरे होंगे और इस मौके पर एक महीने के जश्न की शुरुआत होगी। अगले एक महीने भाजपा पूरे देश में मोदी सरकार के कामकाज का प्रचार करेगी। केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में अलग अलग राज्यों में जाकर पार्टी के नेता बताएंगे। मंत्रालयों के हिसाब से केंद्र सरकार की उपलब्धियों की सूची बनाई जा रही है। सरकारी पोर्टल माई गॉव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आकाश त्रिपाठी ने सभी मंत्रालयों को चिटठी लिख कर उनसे उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी है। उन योजनाओं पर अमल से क्या बदलाव हुआ है और लोगों को क्या फायदे हुए हैं इसकी सूची भी बनाई जा रही है।

केंद्र सरकार की ओर से प्रचार की अलग रणनीति बनी है तो भाजपा की ओर प्रचार की अलग रणनीति बनाई जा रही है। पार्टी पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसकी शुरुआत 31 मई को राजस्थान के अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से हो रही है। इस रैली में आसपास के कई राज्यों के लोग शामिल होंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव हैं और बताया जा रहा है कि उन राज्यों में भी प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां हो सकती हैं। इसके अलावा पार्टी के नेता पूरे देश में 50 से ज्यादा रैलियां करेंगे। भाजपा ने जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम करने का प्लान बनाया है। 30 मई से भाजपा का संपर्क अभियान शुरू होगा, जो 30 जून तक चलेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 6 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें