IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा एक्शन लिया है।
BCCI ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें से 2 खिलाड़ियों पर बॉलिंग करने से पूरी तरह रोक लगा दी गई है। वहीं, 3 अन्य खिलाड़ियों पर बैन का खतरा मंडरा रहा है।
BCCI ने साफ किया है कि इन खिलाड़ियों के गेंदबाजी एक्शन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यदि इनके एक्शन को संदिग्ध पाया गया, तो उन पर भी बैन लगाया जा सकता है।
यह कदम उन खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका है जो इस बार के मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले थे।
गौरतलब है कि इन 5 खिलाड़ियों का आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेना तय था, लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले के बाद उनके भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है।
also read: IND vs AUS: पर्थ में छाया बुमराह का जलवा, भारत ने कंगारुओं को 104 रन पर समेटा
इन खिलाड़ियों पर BCCI का बड़ा एक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है, जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें गेंदबाजी से बैन कर दिया है।
इसी तरह, घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीजीत कृष्णन को भी गेंदबाजी करने से रोक दिया गया है।
गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। यहां तक कि श्रीजीत कृष्णन पर पहले भी बीसीसीआई ने बैन लगाया था।
इन कड़े फैसलों के चलते अब ये दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी के विकल्प से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।
3 खिलाड़ियों पर सस्पेंस का साया…
टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा, तेज गेंदबाज सौरभ दुबे और स्पिनर केसी करियप्पा को बीसीसीआई ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की सूची में रखा है।
हालांकि इन खिलाड़ियों पर फिलहाल बैन नहीं लगाया गया है, लेकिन उन पर बैन का खतरा मंडरा रहा है।
दीपक हुड्डा, जो एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, मेगा ऑक्शन में सबसे डिमांड वाले खिलाड़ियों में से एक माने जा रहे थे।
लेकिन इस सूची में उनका नाम आने से उन्हें बड़ा झटका लगा है। यह स्थिति उनके ऑक्शन प्रदर्शन और टीमों के भरोसे पर असर डाल सकती है।
इन तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा करीबी निगरानी में रखा जाएगा, और उनके गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा के बाद ही उनकी गेंदबाजी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपए रखा है. वह पिछले सीजन में लखनऊ की टीम का हिस्सा थे।
वहीं, मनीष पांडे ने भी अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपए ही रखा है. वह आईपीएल में अभी तक 7 टीमों के लिए खेल चुके हैं.