Champions Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाज करुण नायर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं। इस टूर्नामेंट में वह विदर्भ टीम के कप्तान थे, और उन्होंने शतकों की झड़ी लगाई। करुण के शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हालांकि, टीम इंडिया के ऐलान से एक दिन पहले विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल खेला गया, जिसमें करुण नायर की टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं करुण को इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।
करुण को क्यों नहीं मिला मौका?
करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर फैंस थोड़े निराश दिखे। वहीं अब सुनील गावस्कर ने बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें कहां फिट करना चाहिए? आप केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते थे। केएल इस टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे और 2023 विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट टीम ने उसके बाद बहुत ज्यादा वनडे क्रिकेट खेला है। श्रेयस अय्यर ने भी इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि करुण नायर को नहीं चुना गया।
करुण नायर ने ठोके थे 5 शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का औसत 389.50 का रहा था। इस दौरान हर मैच में उनके बल्ले से रन निकले थे। इस टूर्नामेंट में करुण ने बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों में 5 शतकों के साथ 779 रन बनाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद कुछ फैंस चाहते थे कि नायर को टीम इंडिया में चुना जाए।
read more: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (Captain), शुबमन गिल (Vice-Captain), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
read more: Champions Trophy 2025: जानें टीम इंडिया अपने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान से कब भिड़ेगी