Wednesday

30-04-2025 Vol 19

IND vs AUS: पहली गेंद पर हिला टीम इंडिया का हौसला, यशस्वी जायसवाल के साथ बड़ा हादसा

IND vs AUS: एडिलेड में चल रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच की शुरुआत टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रही।

IND vs AUS के पहले टेस्ट में विराट कोहली की शतकीय पारी के बाद अब सभी भारतीयों को उम्मीद थी कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ऐसा कुछ धमाल करेगी। लेकिन भारतीय टीम के साथ शुरूआत में ही कुछ ऐसा हुआ कि अब गर कदम संभल खेलना पड़ेगा।

मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का आउट होना भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था। मिचेल स्टार्क की घातक स्विंग गेंद, जो अंदर की ओर तेजी से आई, यशस्वी समझने से पहले ही उनके लिए पवेलियन का रास्ता बना चुकी थी।

स्टार्क की इस शानदार गेंद पर यशस्वी जायसवाल LBW हो गए और भारत को अपनी पहली पारी में बिना रन बनाए ही शुरुआती झटका झेलना पड़ा। इस घटना ने एडिलेड की पिच पर बल्लेबाजों के लिए कठिनाई का संकेत दे दिया है, जिससे भारतीय टीम को अब संभलकर खेलना होगा।

also read: ind vs aus adelaide test: भारत की संभावित-11,राहुल की बैटिंग पोजिशन तय नहीं, रोहित-गिल की वापसी

जायसवाल ने पर्थ की कहानी दोहराई

एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का बिना खाता खोले पवेलियन लौटना भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक रहा।

पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क की अंदर आती खतरनाक स्विंग गेंद ने उन्हें LBW आउट कर दिया।

यह सिर्फ एडिलेड तक सीमित नहीं है…इससे पहले पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

दोनों मैचों की पहली पारी में उनके ज़ीरो पर आउट होने का कारण एक ही रहा – मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाज़ी।

स्टार्क के खिलाफ यशस्वी की यह लगातार दूसरी नाकामी अब टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन सकती है।

स्टार्क ने गेंदबाजी से दिया करारा जवाब

मिचेल स्टार्क, वही गेंदबाज हैं जिन्हें यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में स्लेज किया था।

उस पारी में शतक लगाने वाले जायसवाल ने मजाक करते हुए कहा था कि स्टार्क की गेंदें धीमी आ रही हैं। हालाँकि, बाद में स्टार्क ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने जायसवाल की यह टिप्पणी सुनी नहीं थी।

लेकिन एडिलेड टेस्ट में स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से जवाब दिया। पहली ही गेंद पर यशस्वी को LBW आउट कर उन्होंने दिखा दिया कि उनकी स्विंग और रफ्तार अब भी घातक है। यह घटना दिखाती है कि क्रिकेट में जवाब सिर्फ बल्ले से ही नहीं, गेंद से भी दिया जा सकता है।

4 साल पुरानी डरावनी यादों की ताज़ा झलक(IND vs AUS)

एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल मिचेल स्टार्क का शिकार बने, वही गेंदबाज जिन्हें उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में धीमा बताया था।

जायसवाल के विकेट ने भारतीय फैंस को चार साल पुरानी वो डरावनी याद दिला दी, जब दिसंबर 2020 में एडिलेड के इसी मैदान पर टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट में महज़ 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

यशस्वी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का यह पहला टेस्ट सीरीज़ है। अब तक उन्होंने तीन पारियां खेली हैं, जिनमें कुल 161 रन बनाए हैं।

हालांकि, यह भी सच है कि इनमें से दो बार वो बिना खाता खोले आउट हुए हैं। उनके शुरुआती संघर्ष के बावजूद, उनकी शतक वाली पारी ने उम्मीदें जगाई हैं, लेकिन लगातार शून्य पर आउट होना चिंता का विषय बनता जा रहा है।

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *