IND vs ENG 5th Test: रोहित-गिल ने बढ़ाया धर्मशाला का तापमान, तोड़े कई रिकॉर्ड

IND vs ENG 5th Test: रोहित-गिल ने बढ़ाया धर्मशाला का तापमान, तोड़े कई रिकॉर्ड

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया। उनके टेस्ट करियर का यह 12वां शतक है। रोहित (Rohit Sharma) ने अपनी इस पारी के दौरान जेम्स एंडरसन से लेकर शोएब बशीर तक की गेंदों पर शानदार शॉट्स लगाए। रोहित (Rohit Sharma) और शुभमन के शतक से कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए। रोहित (Rohit Sharma) भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बेस्टमैन बन गए हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बतौर ओपनर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित (Rohit Sharma) ने 4 शतक लगाए हैं। सुनील गावस्कर भी 4 शतक लगा चुके हैं। इस मामले में विजय मर्चेंट, केएल राहुल और मुरली विजय संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। इन खिलाड़ियों ने 3-3 शतक लगाए हैं। रोहित (Rohit Sharma) 2021 के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने 6 शतक जड़े हैं। इस मामले में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गिल ने रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है। जडेजा, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने 3-3 शतक लगाए हैं।

रोहित (Rohit Sharma) ने क्रिस गेल (Chris Gayle) को पीछे छोड़ दिया है। रोहित बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 43 सेंचुरी लगाई हैं। क्रिस गेल (Chris Gayle) चौथे नंबर पर हैं। गिल ने 42 सेंचुरी लगाई है। डेविड वॉर्नर (David Warner) 49 शतकों के साथ टॉप पर हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 45 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया (Team India) की अब तक शानदार बल्लेबाजी रही है। जिसमें यशस्वी जायसवाल भले ही 57 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रोहित -गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया (Team India) को दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, रोहित 103 रन बना कर आउट हुए। 279 रन के स्कोर पर टीम इंडिया (Team India) का तीसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, गिल ने शानदार 110 रन की पारी खेली।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें