भारत और इंग्लैंड (india england test series 2025) के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार, 20 जून से लीड्स के प्रसिद्ध हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से भारतीय टीम WTC 2025-27 (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) के नए चक्र की शुरुआत कर रही है। इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है, जो पहली बार टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विराट कोहली की जगह अब चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 210 पारियां खेलीं, जिनमें से 160 बार उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। यह स्थान लंबे समय से कोहली के नाम रहा है, लेकिन उनके टेस्ट से (india england test series 2025) रिटायरमेंट के बाद यह सवाल उठ रहा था कि इस अहम पोजीशन को कौन संभालेगा।
ऋषभ पंत ने इस रहस्य से पर्दा हटाते हुए अपने बल्लेबाजी क्रम के बारे में भी जानकारी दी और साफ किया कि टीम किस क्रम में मैदान पर उतरेगी। उनकी इस घोषणा के बाद यह तय हो गया है कि टीम इंडिया अब एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है, जिसमें युवा चेहरों को जिम्मेदारी दी जा रही है।
On how is he looking at the #TeamIndia Test vice-captaincy role 🤔
Hear what Rishabh Pant had to say #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/59X01ARpxm
— BCCI (@BCCI) June 18, 2025
पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा….
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे, (india england test series 2025) जबकि वे खुद नंबर-5 पर उतरेंगे।
27 वर्षीय पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले बुधवार को कहा, “मुझे लगता है कि अभी भी नंबर-3 की पोजिशन को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन चौथे और पांचवें नंबर को लेकर फैसला हो चुका है। शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और मैं पांचवें नंबर पर खेलूंगा। बाकी बल्लेबाजी क्रम पर बात जारी रहेगी।”
विराट कोहली के 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से (india england test series 2025) संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में नंबर-4 की महत्वपूर्ण पोजिशन खाली हो गई थी। इस स्थान के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही थी, लेकिन अब गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है, क्योंकि यही पोजिशन अक्सर टीम की रीढ़ बनती है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा।
पंत ने गिल के साथ रिश्ते पर दी प्रतिक्रिया
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ अपने संबंधों को लेकर कहा कि मैदान के बाहर दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। (india england test series 2025)
पंत ने कहा, “मैदान के बाहर मेरा और शुभमन का रिश्ता बहुत अच्छा है। अगर आप मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं तो यह रिश्ता आखिरकार मैदान पर भी कायम रहता है। इस बात पर मेरा हमेशा विश्वास रहा है।”
वहीं, इंग्लैंड टीम में दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की गैरमौजूदगी पर पंत ने खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह राहत की बात जरूर है कि एंडरसन और ब्रॉड टीम में नहीं हैं, लेकिन हम किसी भी गेंदबाज को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। इंग्लिश बॉलिंग अटैक अब भी चुनौतीपूर्ण है।”
पंत ने आगे कहा, “हमारी टीम भी युवा है और हम सभी अपने खेल को लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, हमें अपनी क्रिकेट पर भी ध्यान देना होगा और बेहतर प्रदर्शन करना होगा।” (india england test series 2025)
गिल बनेंगे टीम इंडिया के नए नंबर-4 बल्लेबाज़!
टीम इंडिया अब एक नए दौर में प्रवेश कर रही है, जहां शुभमन गिल को विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपकप्तान ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया कि कप्तान गिल अब मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते नजर आएंगे।
शुभमन गिल का टेस्ट करियर अब तक दिलचस्प रहा है। उन्होंने कुल 59 टेस्ट पारियां खेली हैं, जिनमें 29 बार ओपनिंग की और 30 बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी की है। (india england test series 2025)
ऋषभ पंत खेलेंगे 5वें नंबर पर
ओपनिंग करते हुए उन्होंने 874 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1019 रन जोड़े हैं। अब वह पहली बार चौथे नंबर पर उतरकर एक नई चुनौती को स्वीकार करेंगे।
बैटिंग ऑर्डर की बात करते हुए पंत ने यह भी बताया कि वह खुद पांचवें नंबर पर उतरेंगे। टेस्ट क्रिकेट में पंत इस पोजीशन पर पहले भी 26 बार खेल चुके हैं, और इस दौरान उन्होंने 1301 रन बनाए हैं।(india england test series 2025)
5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 9 अर्धशतक और 2 शानदार शतक जड़े हैं। अब देखना यह होगा कि कोहली की गैरमौजूदगी में गिल और पंत की यह नई जोड़ी मिडल ऑर्डर को कितनी मजबूती देती है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI बनाम इंग्लैंड
20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। पूरी संभावना है कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। (india england test series 2025) तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है, जिन्हें अभिमन्यु ईश्वरन की जगह टीम में शामिल किया गया है।
कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें स्थान पर नजर आएंगे। अनुभवी करुण नायर को छठे नंबर पर मौका मिल सकता है।
ऑलराउंडर की भूमिका में रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर नजर आ सकते हैं, जहां शार्दुल को नितीश कुमार रेड्डी की जगह शामिल किया गया है।गेंदबाजी आक्रमण की कमान प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज संभालेंगे। (india england test series 2025)
संभावित प्लेइंग XI:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा। लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है।
मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे, जबकि खेल की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से होगी। (india england test series 2025)
also read: IPL 2026 में धोनी की जगह संजू सैमसन बनेंगे CSK के कप्तान!
pic credit- GROK