nayaindia ITBP Won National Ice Hockey Championship आईटीबीपी ने लगातार तीसरी बार नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप जीती

आईटीबीपी ने लगातार तीसरी बार नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप जीती

नई दिल्ली/लेह। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की केंद्रीय आइस हॉकी टीम ने आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Ice Hockey Association of India) द्वारा आयोजित पुरुषों की राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप-2023 (National Ice Hockey Championship-2023) जीत ली है। लेह, लद्दाख में आयोजित इस प्रतियोगिता का यह 12वां संस्करण था। जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी की टीम ने फाइनल में लद्दाख स्काउट्स (Ladakh Scouts) को 1-0 के स्कोर से हराया। 

ये भी पढ़ें- http://भाषा और धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा : कमलनाथ

यह लगातार तीसरी बार है, जब पर्वतीय प्रशिक्षित बल आईटीबीपी ने इस प्रमुख राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप को जीता है। दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में से एक लद्दाख के आइस हॉकी रिंक में आयोजित इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश की शीर्ष आइस हॉकी टीमों ने भाग लिया था। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीबीपी देश में साहसिक खेलों में अग्रणी रही है और देश में पर्वतारोहण और संबद्ध खेलों का एक अद्वितीय रिकॉर्ड (Unique Record) धारण करती है। इसी कड़ी में आईटीबीपी ने लगातार तीसरी बार नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप जीती है। गौरतलब है कि 1962 में स्थापित आईटीबीपी कठिन भूभागीय और जलवायु परिस्थितियों में हिमालय की उच्च ऊंचाई वाली सीमाओं की सुरक्षा करती है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें