इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन का 62वां मुकाबला आज दिल्ली के ऐतिहासिक अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स (MS Dhoni) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने होंगी।
यह मैच भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दो टीमों के बीच हो रहा हो, लेकिन फैंस को एक रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक भिड़ंत की पूरी उम्मीद है। मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा, जबकि मुकाबला 7:30 बजे से शुरू होगा।
भले ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम CSK टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन टीम का और धोनी (MS Dhoni) का क्रेज कभी खत्म नहीं होने वाला है। CSK और चिर प्रतिद्वंदी टीम राजस्थान रॉयल्स …दोनों ही टीमें IPL 2025 से बाहर हो टुकी है। लेकिन दोनों ही टीमों का क्रेज आज भी पहले मैच जितना ही है।
चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद निराशाजनक रहा है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें सिर्फ 3 में जीत हासिल हुई है जबकि 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में CSK फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे, 10वें स्थान पर है। धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में खेल रही यह टीम इस सीजन में अपनी लय कभी भी हासिल नहीं कर सकी और अब वह सीजन की शर्मनाक विदाई से बचने की कोशिश करेगी।
सीज़न की अंतिम जंग, इज़्ज़त की लड़ाई
वहीं राजस्थान रॉयल्स की कहानी भी कुछ हद तक मिलती-जुलती रही है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है।
10 मुकाबलों में राजस्थान को हार झेलनी पड़ी है, जिससे टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर खिसक गई है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन का अंतिम मुकाबला होगा, और टीम चाहेगी कि वो इस हार के सिलसिले को तोड़कर जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहे।
गौरतलब है कि इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली भिड़ंत 30 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में हुई थी, जहां राजस्थान ने एक कड़ा मुकाबला जीतते हुए चेन्नई (MS Dhoni) को 6 रन से मात दी थी।
अब जब दोनों टीमें दिल्ली में आमने-सामने होंगी, तो यह पहली बार होगा जब ये दो दिग्गज टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी।
इस मुकाबले में भले ही कोई प्लेऑफ दांव पर नहीं है, लेकिन खिलाड़ी अपनी टीम की प्रतिष्ठा और फैंस के भरोसे को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
चेन्नई के लिए एमएस धोनी(MS Dhoni) , रुतुराज गायकवाड़, और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ी अहम होंगे, वहीं राजस्थान की ओर से संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और ट्रेंट बोल्ट पर नज़रें रहेंगी।
मैच डिटेल्स
मुकाबला: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (62वां मैच)
स्थान: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली
टॉस का समय: शाम 7:00 बजे
मैच शुरू: शाम 7:30 बजे
अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें इस सीजन के अंतिम पड़ाव पर कैसी रणनीति अपनाती हैं और कौन सी टीम सम्मान के साथ टूर्नामेंट से विदा लेती है। चाहे टूर्नामेंट की रेस खत्म हो चुकी हो, क्रिकेट का रोमांच आज दिल्ली में ज़रूर देखने को मिलेगा।
हेड टू हेड: कौन किस पर भारी?
चेन्नई सुपर किंग्स (MS Dhoni) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबलों में अब तक एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से चेन्नई ने 16 और राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं।
हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में समीकरण बदलते नजर आए हैं। खासकर 2020 के बाद से राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले पांच वर्षों में दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले हुए, जिनमें से 7 बार सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने जीत दर्ज की।
2022 के बाद से अब तक हुए 5 मुकाबलों में भी राजस्थान ने 4 बार बाजी मारी है। ऐसे में भले ही कुल आंकड़ों में चेन्नई (MS Dhoni) थोड़ी आगे हो, लेकिन हालिया फॉर्म के हिसाब से राजस्थान रॉयल्स ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहता है – अनुभव से भरी CSK या जोश से लबरेज RR?
पिच रिपोर्ट
दिल्ली की पिचें इस सीजन दो प्रकार की रही हैं। जिस पिच पर दिल्ली और गुजरात के बीच मुकाबला हुआ था, वह बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रही है। वहीं उसके बगल वाली पिच धीमी रही है, जिससे गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिलती है।
अब देखना यह होगा कि चेन्नई और राजस्थान के बीच होने वाला मैच किस पिच पर खेला जाएगा। ओस की भूमिका अहम रहेगी, जिससे मैदान गीला हो सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला ले सकती है।
अगर चेन्नई और राजस्थान के मुकाबले की भविष्यवाणी करें, तो दोनों टीमें लगभग बराबरी की नज़र आ रही हैं। कोई भी टीम इस मुकाबले में बाज़ी मार सकती है। हालांकि आंकड़ों के मुताबिक लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीतने की संभावना थोड़ी ज़्यादा रहती है।
नूर अहमद- IPL-18 में चेन्नई का चमकता सितारा
IPL-18 का रोमांच अपने अंतिम पड़ाव पर है, और इस सीजन में चेन्नई (MS Dhoni) के लिए सबसे बड़ी सकारात्मकता अगर कोई रही है, तो वह अफगानिस्तान के युवा चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद की गेंदबाज़ी रही है।
चेन्नई भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन नूर ने अपनी गेंदों की धार से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने केवल 12 मैचों में 20 विकेट चटकाकर खुद को टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा विकेट टेकर बना लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट का रहा है, जो उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
चेन्नई (MS Dhoni) के बल्लेबाज़ी विभाग की बात करें तो शिवम दुबे ने मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी निभाते हुए टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 12 मैचों में 301 रन बनाए हैं, और वही अकेले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 300+ रन बनाए हैं। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज़ उस स्तर तक नहीं पहुंच पाया है।
टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन उनके पास अभी (MS Dhoni) भी विपक्षी खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की क्षमता है। खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनका रिकॉर्ड उल्लेखनीय है।
जाडेजा ने RR के कप्तान संजू सैमसन को 3 बार आउट किया है और सैमसन उनके खिलाफ केवल 131 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं।
इसके अलावा, उन्होंने वनिंदु हसरंगा को भी 3 बार आउट किया है, और शिमरोन हेटमायर को भी दो बार पवेलियन भेजा है। इससे जाहिर होता है कि जब फॉर्म में हों, तो जाडेजा विपक्षियों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल की दमदार फॉर्म
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया और पूरे सीजन में अब तक 13 पारियों में 43.58 की औसत और 158.00 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए हैं। उनकी यह निरंतरता टीम के लिए बड़ी ताकत है।
उनका साथ दे रहे हैं 14 साल के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने मात्र 6 मैचों में ही 219+ की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल है। उनकी यह धमाकेदार एंट्री IPL इतिहास में एक नई मिसाल बन चुकी है।
हालांकि, टीम के मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। बार-बार वही पुरानी गलतियाँ दोहराई जा रही हैं। जैसे कि पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम ने पहले 5 ओवर में 70 से ज़्यादा रन बनाए, फिर भी मैच हार गई। इसका मुख्य कारण मध्यक्रम की लड़खड़ाहट ही रहा।
गेंदबाज़ी में राजस्थान की परेशानी
राजस्थान की गेंदबाज़ी इकाई जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में संघर्ष करती दिख रही है। पिछली भिड़ंत में टीम के गेंदबाज़ फजलहक फारुकी, क्वेना मफाका, और तुषार देशपांडे काफी महंगे साबित हुए। साथ ही श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा भी अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
इस सीजन में जहाँ एक ओर चेन्नई (MS Dhoni) के लिए नूर अहमद नई उम्मीद बनकर उभरे हैं, वहीं राजस्थान जायसवाल और सूर्यवंशी की बल्लेबाज़ी पर निर्भर नजर आ रही है। अब यह देखना रोचक होगा कि आगे के मुकाबलों में कौन सी टीम अपनी कमज़ोरियों को दूर कर मजबूती से वापसी करती है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (MS Dhoni) , आर अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज और खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर- नाथन एलिस/मथीशा पथिराना
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय और फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर- अशोक शर्मा/शुभम दुबे
also read: अभिषेक शर्मा से लड़ाई के बाद दिग्वेश राठी हुए बैन, अब नहीं खेलेंगे IPL
pic credit- GROK