क्राइस्टचर्च। क्राइस्टचर्च (Christchurch) में मंगलवार को लगातार बारिश के कारण न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दूसरा वनडे (Second ODI) बिना कोई गेंद फेंके धुल गया जिससे श्रीलंका की आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) के लिए सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा। मैच रद्द होने के परिणामस्वरूप दोनों टीमों को पांच-पांच सुपर लीग अंक मिले लेकिन श्रीलंका की विश्व कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदें और धूमिल हो गयी हैं क्योंकि वह मौजूदा समय में 82 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर है और सिर्फ एक मैच बचा है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 मार्च को हेमिल्टन (Hamilton) में तीसरे वनडे के रूप में होना है। श्रीलंका को तीसरा वनडे जीतने की जरूरत होगी ताकि वह वेस्ट इंडीज से आगे निकलकर तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच सके।
ये भी पढ़ें- http://मेक्सिको प्रवासी सेंटर में लगी भीषण आग, 37 लोगों की मौत
यदि श्रीलंका आखिरी वनडे जीतकर 10 सुपर लीग अंक भी हासिल कर लेता है और तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच जाता है तो भी उसका क्वालिफिकेशन दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा जो 80 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हॉलैंड के खिलाफ स्थगित वनडे सीरीज (ODI Series) से दो मैच बचे हैं और वह दोनों मैच जीतकर श्रीलंका और वेस्ट इंडीज से आगे निकलकर आठवें स्थान पर पहुंच जाएगा। क्राइस्टचर्च का मैच रद्द होने के बावजूद न्यूजीलैंड का सुपर लीग की तालिका में शीर्ष स्थान पर रहना तय है। यदि वह आखिरी मैच हार भी जाए तो भी वह शीर्ष स्थान पर रहेगा। न्यूजीलैंड के 165 अंक हैं और एक मैच बाकी है। (आईएएनएस)