nayaindia Major Fire at Mexico Migrant Center Kills 37 मेक्सिको प्रवासी सेंटर में लगी भीषण आग, 37 लोगों की मौत
विदेश

मेक्सिको प्रवासी सेंटर में लगी भीषण आग, 37 लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share

मेक्सिको सिटी। अमेरिकी सीमा (American Border) के पास मेक्सिको (Mexico) के शहर स्यूदाद जुआरेज (Ciudad Juarez) में एक प्रवासी सेंटर में आग (Fire) लग गई। जिसमे कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य घायल हो गए। चिहुआहुआ स्टेट (Chihuahua State) के एक बयान का हवाला देते हुए, सीएनएन (CNN) ने कहा कि आग मेक्सिको और अमेरिका को जोड़ने वाले स्टैंटन-लेडरे ब्रिज के पास स्थित राष्ट्रीय प्रवासन संस्थान (INM) के कार्यालय में लगी।

ये भी पढ़ें- http://मनीला में दंपत्ति की गोली मारकर हत्या

यह घटना सोमवार देर रात करीब 71 प्रवासियों को सेंटर में लाए जाने के कुछ ही देर बाद हुई। आग लगने के कारणों या पीड़ितों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है। बीबीसी (BBC) की रिपोर्ट के अनुसार, एल पासो टेक्सास से रियो ग्रांडे नदी (Rio Grande River) के पार स्थित मैक्सिकन शहर स्यूदाद जुआरेज ने हाल के हफ्तों में लोगों की आगमन देखा है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें