nayaindia Sachin Khilari विश्व पैरा एथलेटिक्स में सचिन खिलारी ने जीता गोल्ड
खेल समाचार

विश्व पैरा एथलेटिक्स में सचिन खिलारी ने जीता गोल्ड

ByNI Sports Desk,
Share
Sachin Khilari Won Gold In World Para Athletics

कोबे (जापान)। भारत के सचिन सर्जेराव खिलारी (Sachin Sargerao Khiladi) ने बुधवार को विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप (World Para Athletic Championships) में पुरुषों के शॉट पुट एफ46 वर्ग में 16.30 मीटर के एशियाई रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता। यह भारत का पांचवां गोल्ड है, जो विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए एक नया रिकॉर्ड है। Sachin Khilari

पेरिस में चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में सचिन ने पुरुषों की शॉट पुट एफ46 स्पर्धा में 16.21 मीटर के थ्रो के साथ एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता था। इस दौरान, उन्होंने पेरिस ओलंपिक कोटा (Paris Olympics Quota) भी हासिल किया। भारत ने अब तक 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 12 मेडल जीते हैं।

यह भी पढ़ें:

हेमंत सोरेन को राहत नहीं

हेमंत के समर्थन में झारखंड पहुंचे केजरीवाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें