आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (संजू सैमसन) का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। टीम न सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई, बल्कि अंक तालिका में भी निचले पायदान पर रही। ऐसे में अगले सीजन में टीम जोरदार वापसी की तैयारी कर रही है।
इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ ट्रेड लगभग तय माना जा रहा है। अगर यह सौदा होता है, तो संजू सैमसन अगले सीजन में सीएसके की पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं।
हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चाएं तेज हैं। सवाल यही है — क्या संजू सैमसन वाकई में राजस्थान छोड़कर चेन्नई की राह पकड़ेंगे? या ये महज अफवाहें हैं?
फैंस को अब आधिकारिक बयान का इंतजार है, लेकिन अगर यह ट्रेड होता है, तो यह आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े बदलावों में से एक हो सकता है।
CSK की टीम में शामिल होंगे संजू सैमसन?
आईपीएल की दुनिया में एक नई चर्चा ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है – क्या राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी और कप्तान संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में शामिल होने जा रहे हैं?
इन दिनों सोशल मीडिया पर यह दावा खूब वायरल हो रहा है कि संजू सैमसन का आगामी सीजन के लिए CSK के साथ ट्रेड हो सकता है, और अगर सब कुछ योजनानुसार रहा तो वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
दरअसल, आईपीएल के नियमों के अनुसार, ट्रेडिंग विंडो सीजन खत्म होने के 7 दिन बाद से लेकर ऑक्शन के 7 दिन पहले तक खुली रहती है। इस दौरान फ्रेंचाइजियां आपसी सहमति से अपने खिलाड़ियों का आपसी आदान-प्रदान कर सकती हैं। ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजस्थान रॉयल्स अपने मौजूदा कप्तान संजू सैमसन को CSK को सौंप सकती है।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का तो यह भी कहना है कि राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम का माहौल इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है, और टीम मैनेजमेंट तथा खिलाड़ियों के बीच मतभेद होने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि संजू को टीम बदलने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
क्या येलो जर्सी पहनेंगे संजू सैमसन?
बात करें संजू सैमसन के आईपीएल सफर की, तो उन्होंने 2013 में राजस्थान रॉयल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक ज्यादातर समय इसी टीम से जुड़े रहे हैं। साल 2021 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी सौंपी गई थी, और 2022 में उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया था।
हालांकि, संजू सैमसन के ट्रेड की खबरें अभी तक सिर्फ कयासों और अफवाहों पर आधारित हैं। ना तो राजस्थान रॉयल्स, ना ही चेन्नई सुपर किंग्स और ना ही बीसीसीआई या आईपीएल की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान आया है। ऐसे में फिलहाल इसे सिर्फ एक अटकल माना जा सकता है।
फिर भी, अगर यह ट्रेड सच होता है तो आईपीएल के अगले सीजन में बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है। CSK जैसी अनुभवी टीम में संजू सैमसन जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज और रणनीतिक कप्तान का जुड़ना यकीनन टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।
अब देखना यह होगा कि इस अफवाह में कितनी सच्चाई है और क्या वाकई संजू सैमसन अगले सीजन में येलो जर्सी में नजर आएंगे या फिर यह खबर महज एक सोशल मीडिया की उड़ान बनकर रह जाएगी।
संजू सैमसन की चोट ने बिगाड़ा RR का खेल
संजू सैमसन की चोट ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) की किस्मत पर गहरा असर डाला। टीम पूरे सीजन में सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत पाई, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। कप्तान संजू सैमसन केवल 9 मुकाबलों में ही खेल सके, क्योंकि चोट के कारण उन्हें कई महत्वपूर्ण मैचों से बाहर रहना पड़ा।
कुछ मुकाबलों में तो वह केवल बल्लेबाजी करने ही उतर सके, फील्डिंग में भाग नहीं ले पाए। उनकी गैरमौजूदगी ने टीम की रणनीति और प्रदर्शन दोनों पर असर डाला। अब RR की निगाहें इस निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए अगले सीजन में दमदार वापसी करने पर टिकी हैं।
also read: निशिकांत दुबे ने कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल
pic credit- GROK