Wednesday

30-04-2025 Vol 19

साल 2024 में टीम इंडिया का शानदार टी20 प्रदर्शन

1707 Views

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता है। इसके साथ ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का दमदार खेल लगातार जारी है। साल 2024 में भारत केवल एक टी20 मैच ही हारा है। इससे टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में शानदार फॉर्म का पता चलता है। इस साल हुए टी20 विश्व कप ने भारत के इस प्रदर्शन में और भी अहम भूमिका निभाई है। इस बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता था और साल 2024 वाकई उनके लिए चैंपियन सरीखा रहा है। इस साल भारत ने 20 टी20 अंतर्राष्ट्रीच खेले हैं और सिर्फ एक ही मैच हारा है। यह मौजूदा विश्व चैंपियन (World Champion) का असाधारण प्रदर्शन है। भारतीय क्रिकेट टीम ने जुलाई 2024 से अब तक लगातार 8 टी20 मैचों में जीत हासिल की है। बांग्लादेश के खिलाफ बाकी बचे हुए दो मैचों को जीतने के बाद टीम इंडिया साल 2020 में मिली लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है। भारतीय टीम (Team India) के पिछले कुछ सालों में किए गए टी20 प्रदर्शन पर बात करें दिसंबर 2023 से लेकर जून 2024 तक भारत ने 12 टी20 जीत दर्ज की हैं। नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक भी भारत ने लगातार 12 टी20 जीत दर्ज की थी।

Also Read : इस्कॉन की ओर से तोहफा पाकर खुश हुईं प्रियंका चोपड़ा

इसके अलावा 2020 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक भारत ने लगातार 9 जीत दर्ज की थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जुलाई 2024 से अब तक 8 जीत के साथ पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के रास्ते पर है। टीम ने पहले टी20 में जैसा प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए आगे भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। भारत के दमदार प्रदर्शन की बानगी इस तथ्य से भी नजर आती है कि टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से हारने के बाद कोई सीरीज नहीं हारी है। इसके बाद भारत ने टी20 सीरीज में आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और श्रीलंका को हराया है। इसी दौरान टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता है। भारतीय टीम ने ग्वालियर में हुआ हालिया मैच 49 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया था। इससे पहले बांग्लादेश की पारी 127 रनों पर ही सिमट गई थी। यह 100 प्लस टारगेट का पीछा करते हुए यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में हरारे की धरती पर 41 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की थी।

NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *