तीन हिस्सों में बंटी अन्ना डीएमके की राजनीति
तमिलनाडु में अन्ना डीएमके ने भाजपा से तालमेल खत्म कर दिया है। उसने कहा है कि चुनाव के बाद वह फिर से एनडीए में शामिल होने के बारे में सोचेगी। इस बीच अब भाजपा को अपनी रणनीति तय करनी है। उसे अकेले लड़ना है या प्रयास करके अन्ना डीएमके नेता ई पलानीस्वामी को मनाना है और उनको वापस एनडीए में लाना है या दूसरी छोटी पार्टियों के साथ मिल कर राजनीति करनी है यह पार्टी नेताओं को तय करना है। भाजपा के नेता मान रहे हैं कि तीन हिस्सों में बंटी अन्ना डीएमके की वजह से उसके पास विकल्प हैं।...