एकनाथ शिंदे तगड़ा मोलभाव करेंगे
मुंबई में मेयर तो भाजपा का ही बनेगा लेकिन उसके लिए एकनाथ शिंदे को मनाने में भाजपा को बड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। खासतौर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को। फड़नवीस स्विट्जरलैंड के दावोस गए हैं, जहां उनको विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेना है। वहां से लौटने के बाद मुंबई और अन्य शहरों में मेयर का फैसला होगा। उससे पहले शिंदे ने अपने 29 पार्षदों को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में शिफ्ट कर दिया है। होटल के बाहर पहरा है और बताया जा रहा है कि वही पर पार्षदों की बैठक होगी और वे अपना नेता चुनेंगे।...