घूसखोरी की हैरान करने वाली खबरें
सरकारी कामकाज में घूसखोरी कोई नई बात नहीं है और न हैरान करने वाली है। लेकिन पहले से रिश्वतखोरी के लिए बदनाम विभागों की बजाय नए विभागों से घूसखोरी की खबरें आएं और लोग पकड़े जाएं तो हैरानी होती है। पिछले हफ्ते की दो खबरें इस लिहाज से हैरान करने वाली थीं। एक खबर रक्षा विभाग में भारी घूसखोरी की थी और दूसरी दूतावास यानी भारत के विदेश के एक मिशन कार्यालय में घूसखोरी की थी। दोनों मामलों में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। खबर है कि जेनेवा में भारत के पूर्व लेखा अधिकारी मोहित के ऊपर...