मध्यप्रदेश: असहजता का सीमित सत्र
भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है विधानसभा का यह सबसे सीमित बजट सत्र आहूत किया गया था लेकिन इस सीमित सत्र में भी कई प्रकार की असहजता देखने को मिली सत्ताधारी दल के जहां कुछ विधायकों ने अपनी ही सरकार को घेरा वही विपक्षी दल कांग्रेस एक ही मुद्दे पर बटी नजर आई। दरअसल, भले ही बजट सत्र सीमित अवधि का हो लेकिन विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने घोषित तिथि तक विधानसभा चलाने का प्रयास किया। इसी कारण 2 दिन की छुट्टी के बाद एक दिन के लिए फिर से विधायक अपने क्षेत्र से आज...