‘हाउसफुल 5’ में मजाकिया नहीं, बल्कि चालाक शख्स का निभाया किरदार : डिनो मोरिया
एक्टर डिनो मोरिया अपनी नई फिल्म 'हाउसफुल 5' को मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में वह किसी मजाकिया किरदार में नहीं, बल्कि चालाक इंसान की भूमिका में हैं, जो चुपचाप शातिर प्लान बनाता है। एक्टर ने कहा, "मैंने फिल्म में कोई मजाकिया किरदार नहीं किया है, इसके बजाय, मैं एक चालाक और समझदार इंसान का रोल निभा रहा हूं, जो धीरे-धीरे और होशियारी से अपनी चालें चलता है। डिनो ने बताया कि वह शुरू से ही इस 'हाउसफुल 5' की मस्ती का हिस्सा बनना चाहते थे। डिनो ने अपने बयान में कहा, "इस...