जम्मू-दिल्ली हाईवे पर किसानों का पक्का मोर्चा
नई दिल्ली। हरियाणा में सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को लेकर चल रहा किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। किसानों ने इसकी कीमत और आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किसानों की रिहाई को लेकर कुरूक्षेत्र में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पक्का मोर्चा लग गया है। मंगलवार को किसानों की प्रशासन से बातचीत विफल रही, जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने मीटिंग किया और ऐलान कर दिया कि अब हाईवे पर जाम नहीं खुलेगा। किसानों के आंदोलन को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इससे पहले किसानों ने कुरुक्षेत्र में सोमवार दोपहर दो...