इतनी नज़ाकत ठीक नहीं
अडानी प्रकरण के भारत की राजनीति पर संभावित परिणाम के बारे में सोरस ने जो कहा, वह विशुद्ध रूप से उनकी अपनी राय है, जिससे असहमत हुआ जा सकता है। लेकिन उनका बयान भारत पर हमला है, यह कहना अति संवेदनशीलता का परिचय देना ही होगा। अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरस ने जो कहा, उसमें कई बातें उन्होंने 2020 में दावोस सम्मेलन में भी कही थीं। भारत में मुस्लिम अधिकारों के दमन और जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता खत्म करने को लेकर तब भी उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की थी। इस बार म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने वो...