हरियाणा में चारकोणीय मुकाबला
भाजपा और कांग्रेस के बीच आमने सामने के मुकाबले वाले हरियाणा में चुनाव बहुत दिलचस्प हो गया है। मुकाबला तो अब भी इन्हीं दो मुख्य पार्टियों के बीच है लेकिन दो अन्य गठबंधनों की वजह से कई क्षेत्रों में चारकोणीय मुकाबला होगा। हालांकि एक खबर यह भी है कि चुनाव के बीच चौटाला परिवार एक हो सकता है। अगर ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला की इनेलो और अभय व दुष्यंत चौटाला की जजपा साथ आ जाएं तो चुनाव और रोचक हो जाएगा। हालांकि तब इन दोनों से तालमेल करने वाली बसपा और आजाद समाज पार्टी का क्या होगा यह नहीं...