बढ़ती गर्मी आपदा है, कैसे बचेंगे!
अंग्रेजी कैलेंडर से जून का महीना चल रहा है और हिंदी कैलेंडर से आषाद महीना शुरू हो गया है। नौतपा यानी सर्वाधिक गर्मी वाले नौ दिन बीत चुके हैं और अब आसमान से आग बरस रही है। सो, एक तरफ यह कहने वाले लोग हैं कि देखो आषाढ़ के महीने में कैसी गर्मी पड़ने लगी तो दूसरी ओर यह कहने वाले भी कम नहीं हैं कि जून का महीना चल रहा तो गर्मी अभी नहीं पड़ेगी तो कब पड़ेगी। लेकिन इन दोनों बातों के बीच किसी अतिरेक में गए बगैर वस्तुनिष्ठ तरीके से बढ़ती गर्मी के ट्रेंड को देखने और...