मदनी ने किया जिहाद का ऐलान
भोपाल। जमीयत उलेमा ए हिंद के नेता मौलाना महमूद मदनी ने जिहाद का ऐलान करके नया विवाद खड़ा कर दिया है। मदनी ने कहा है कि देश में मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब जब जुल्म होगा तब तब उसके खिलाफ जिहाद होगा। वे इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि मुर्दा कौमें सरेंडर करती है, जिंदा कौमे अपने हक और पहचान के लिए लड़ती हैं। मदनी के बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे भड़काने वाला देश विरोधी बयान बताया। इससे पहले मदनी ने जमीअत उलेमा ए हिंद की...