लद्दाख पर शुरू हुई वार्ता
नई दिल्ली। लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और इसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे लद्दाख के प्रतिनिधियों के साथ केंद्र सरकार की वार्ता शुरू हो गई है। बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय की उप समिति के साथ बैठक हुई, जिसमें लेह एपेक्स बॉडी यानी एलएबी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी केडीए के तीन तीन प्रतिनिधि शामिल हुए। इनके अलाव लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जान और उनके वकील भी बैठक में शामिल हुए। गौरतलब है कि छह अक्टूबर को वार्ता होने वाली थी लेकिन 24 सितंबर की हिंसा के बाद...