भाजपा ने क्या अमृत पा लिया?
प्रयागराज में त्रिवेणी के संगम पर हुए पूर्णकुंभ, जिसे महाकुंभ कहा जा रहा है, से जो कुछ प्राप्त हुआ है उसकी अनेक प्रकार की व्याख्या हो रही है। समापन के बाद ‘जाकी रही भावना जैसी’ के अंदाज में हर व्यक्ति इस महाकुंभ को अपने अपने दृष्टिकोण से देख रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अंदाज में इस बात को कहा। उन्होंने कहा कि, ‘गिद्धों को लाशें दिखीं और सुअरों को गंदगी’। जाहिर है ये दोनों चीजें यानी ‘लाशें’ और ‘गंदगी’ भी किसी न किसी मात्रा में मौजूद थीं, जो उनके हिसाब से ‘गिद्धों’ और ‘सुअरों’ को...